शिवपुरी।मध्यप्रदेश में बाढ़ से प्रभावित ग्वालियर चंबल अंचल क्षेत्र का आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने हवाई सर्वे किया, इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ शिवपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता कर प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.
शिवराज सरकार पर कमलनाथ का निशाना शिवराज सरकार कब देगी पीड़ितों को मुआवजा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बताएं कि बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों,और मकानों का कितना मुआवजा मिलेगा और कब तक, बाढ़ से बर्बाद हुई सड़कें कब तक बन जाएंगी, समय सीमा बताएं. बाढ़ से प्रभावित जो लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं, कब तक वापस जाएंगे और कहां वापस जाएंगे बताएं.
आपदा में बीजेपी कर रही राजनीति
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार की झूठी घोषणाओं से काम चलने वाला नहीं है. आपदा में राजनीति करने के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि झूठी घोषणाएं कर आपदा में बीजेपी राजनीति कर रही है, हम नहीं.
बाढ़ के लिए शासन प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्वालियर चंबल अंचल में आई विनाशकारी बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पहले कोविड-19, मंहगाई, ऑक्सीजन की कमी के लिए भी बीजेपी ने कांग्रेस और नेहरु को जिम्मेदार बताया है, ये कलाकारी अब जनता के बीच चलने वाली नहीं है, जनता सब कुछ समझती है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लोग मुस्कुराकर झूठ बोलते हैं.
सरकार ने नहीं की पहले तैयारी, इसलिए बने ऐसे हालात
बाढ़ के लिए शासन प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मौसम विभाग अलर्ट जारी करता है, उसके बाद भी शासन प्रशासन ने इसके लिए योजनाएं नहीं बनाई, पहले से कोई तैयारी नहीं की, ये सरकार की लापरवाही है. शिवपुरी में सिंध नदी पर बने अटल सागर बांध के 10 गेट एक साथ पूरी क्षमता से खोल दिए गए, जिससे भारी तबाही हुई है, उन्होंने पूरे मामले में जांच की बात कही है.
अहमदाबाद स्टेडियम का नाम भी सरदार पटेल के नाम पर करें- कमलनाथ
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम मशहूर हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने के मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये अच्छी बात है, लेकिन अहमदाबाद में जो स्टेडियम प्रधानमंत्री मोदी के नाम है, उसका नाम भी सरदार पटेल के नाम पर करें.
जवाब दो सरकार! कमलनाथ की 62 चिट्ठियां में से सीएम शिवराज ने सिर्फ 12 के दिए जवाब, सबसे ज्यादा पत्र कोरोना को लेकर भेजे
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंच पर मौजूद किसी भी व्यक्ति के मास्क नहीं लगाने के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ असहज नजर आए और तुरंत ही कुर्ते की जेब से मास्क निकाल कर मीडिया को दिखाया. मीडिया द्वारा ज्योतिराज सिंधिया को लेकर पूछे गए सवाल से पूर्व सीएम कमलनाथ बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं यहां ज्योतिराज सिंधिया का प्रतिनिधि बनकर नहीं आया हूं.