शिवपुरी। गुना संसदीय सीट से वर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 तारीख को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी क्षेत्र के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी है. इस दौरान उन्होंने नगर के उत्थान और विकास की बात कही है.
20 अप्रैल को नामांकन करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस ने गुना से बनाया है उम्मीदवार - Madhya Pradesh
प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने शिवपुरी में प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
प्रेसवार्ता करते प्रद्युम्न सिंह तोमर
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे. उन्होंने स्थानीय मुद्दे और विकास को लेकर पत्रकारों से चर्चा की है. साथ ही क्षेत्र को विकास शील बनाने एवं क्षेत्र की आवाम को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करने की बात प्रभारी मंत्री ने कही है.