मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए वेरिएंट ओमीक्रोन से खतरा: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- विदेश से आ रहे लोगों की हो रही कोरोना जांच - शिवपुरी में कोरोना का नया वेरिएंट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia shivpuri visit) शनिवार को शिवपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने बाहरी देशों से आ रहे लोगों को लेकर कहा कि उनका लगातार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

jyotiraditya scindia shivpuri visit
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Dec 5, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:27 PM IST

शिवपुरी।भारत में बाहरी देशों से आ रहे लोगों में नए वेरिएंट ओमीक्रोन (corona new variant omicron in shivpuri) मिलने से कोरोना की तीसरी लहर के संकेत सामने आ रहे हैं. इसी की लेकर इंटरनेशन फ्लाइट पर रोक न लगने के प्रश्न पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विदेश से आ रहे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

स्वास्थ्य विभाग के नियमों का हो रहा पालन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के सभी टेस्टों के बाद ही लोगों को बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा लोगों हम लोगों की तहकीकात कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा दिया शिवपुरी, रोड शो में उमड़ी भीड़

बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia shivpuri visit) देर शाम शिवपुरी पहुंचे. इस मौके पर सिंधिया के स्वागत में उनके समर्थकों ने शहर को बैनर पोस्टरों से पाट दिया. गुना नाके से सिंधिया खुली जीप में सवार होकर गए. इसके बाद उनका रोड शो झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए परिणय वाटिका पहुंचा, जहां सिंधिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन (jyotiraditya scindia in shivpuri) को संबोधित किया.

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details