शिवपुरी। केन्द्रीय कैबिनेट में विस्तार और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को केन्द्रीय मंत्री (Central Minister) बनाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहुंचे. यहां पत्रकारों ने जब सिंधिया से मंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सवालों को टालते हुए नजर आए. सिंधिया ने कहा कि मैं 17 साल से आपका सेवक था, आज भी आपका सेवक हूं और जिंदगी भर आपका सेवक रहूंगा.
मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
शिवपुरी दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सिंधिया ने स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी हौसला अफजाई भी की. इस दौरान जब पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंत्री बनाए की खबरों पर सवाल पूछा, तो वो सवाल को टाल गए.