मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर बोले सिंधिया- आपका सेवक था, हूं और रहूंगा - shivpuri news

शिवपुरी दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) फिर से केन्द्रीय मंत्री (Minister) बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल को टालते हुए नजर आए, सिंधिया ने कहा कि "मैं आपका सेवक था, हूं और रहूंगा."

Jyotiraditya Scindia avoided the question of being made a Union minister
केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर बोले सिंधिया

By

Published : Jun 22, 2021, 4:31 PM IST

शिवपुरी। केन्द्रीय कैबिनेट में विस्तार और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को केन्द्रीय मंत्री (Central Minister) बनाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहुंचे. यहां पत्रकारों ने जब सिंधिया से मंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सवालों को टालते हुए नजर आए. सिंधिया ने कहा कि मैं 17 साल से आपका सेवक था, आज भी आपका सेवक हूं और जिंदगी भर आपका सेवक रहूंगा.

केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर बोले सिंधिया

मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

शिवपुरी दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सिंधिया ने स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी हौसला अफजाई भी की. इस दौरान जब पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंत्री बनाए की खबरों पर सवाल पूछा, तो वो सवाल को टाल गए.

सिंधिया की सुरक्षा चूक के मामले में मुरैना एसपी ने की कार्रवाई, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ग्वालियर डीआईजी ने संभाला सुरक्षा का जिम्मा

सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में हुई चूक के बाद मंगलवार को उनकी सुरक्षा चाक-चौबंद नजर आई. ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा का जिम्मा खुद ग्वालियर डीआईजी ने उठाया. बता दें कि सोमवार को दिल्ली से ग्वालियर आते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, इस मामले में कुल 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. इनमें से 9 मुरैना पुलिस के जवान थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details