शिवपुरी। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पत्रकार वीरेंद्र वशिष्ठ का आज निधन हो गया है, जिससे शहर में शोक की लहर है. पत्रकार वशिष्ठ की कल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद इन्हें जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और रात को सांस लेने में तकलीफ होने से इनकी मौत हो गई.
कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की मौत, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
शिवपुरी में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पत्रकार वीरेंद्र वशिष्ठ का आज निधन हो गया है, उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और इसी दौरान इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पत्रकार वीरेंद्र वशिष्ठ कोरोना के संक्रमण से हुई मौत के बाद अब शिवपुरी जिला चिकित्सालय ने अपने शव को अपनी निगरानी में रखकर अंतिम संस्कार किया गया.
इसी बीच शिवपुरी में पत्रकार जगत में भी शोक का माहौल है और सोशल मीडिया पर भी वीरेंद्र वशिष्ठ को आत्मा को शांति को लेकर हजारों पोस्ट डाली जा रही हैं. वीरेंद्र वशिष्ठ ने पत्रकार जगत की दुनिया में अपना परचम लहराया था. वे कई पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में लाए थे.