शिवपुरी।जिले के झांसी फोरलेन हाईवे पर सिरसौद चौराहे के पास एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा एक गाय के शव के सड़क पर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एनएचएआई के कर्मचारी फोरलेन हाईवे पर मृत पड़ी एक गाय के शव को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.
पिकअप से गाय के शव को घसीटा: हाईवे पर गाय का शव पड़े होने की सूचना के बाद एनएचएआई के कर्मचारी इस गाय के शव को उठाने के लिए एक पिकअप वाहन से आए, पहुँचे थे इसके बाद कर्मचारियों ने रस्सी के गाय के पैर बांधे और रस्सी के दूसरे छोर को पिकअप वाहन के पिछले हिस्से से बांध लिया और इस गाय के शव को घसीटते हुए ले जा रहे थे. इसी दौरान यहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.