मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झंडा दिवस कार्यक्रम: कलेक्टर-एसपी ने क्रिकेट में दिखाया हुनर, पिच पर जड़े चौके-छक्के

21 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले झंडा दिवस कार्यक्रम में हुए क्रिकेट मैच में कलेक्टर और एसपी ने चौके और छक्के जड़े. इस कार्यक्रम के तहत आगामी दिनों में भी अलग-अलग दिन वॉलीवाल, रस्साकसी, वैडमिंटन, दौड़ एवं चेयर रेस के खेलों का आयोजन किया जाएगा.

Collector SP played cricket
कलेक्टर एसपी ने खेला क्रिकेट

By

Published : Oct 23, 2021, 10:57 PM IST

शिवपुरी।9 दिन तक चलने वाले झंडा दिवस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने शिवपुरी क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इस मैच मे पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीमों ने भाग लिया. मैच के प्रारंभ में कलेक्टर अक्षय कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. झंडा दिवस कार्यक्रम के चलते अलग-अलग दिन वॉलीवाल, रस्साकसी, वैडमिंटन, दौड़ एवं चेयर रेस के खेलों का आयोजन किया जाएगा.

भोपाल पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कार्यक्रम

दरअसल पुलिस मुख्यालय भोपाल ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों को 21 से 30 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस मनाने का आदेश दिया है. जिसके पालन में शिवपुरी पुलिस भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए पुलिस झंडा दिवस मनाया रही है. झंडा दिवस के दौरान प्रदर्शनी लगाना और पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारजनों के साथ जिला स्तरीय खेलों का आयोजन करना जैसे कार्यक्रम शामिल है.

एक ही महीने में दूसरी बार मनेगी राजमाता की जयंती, ज्योतिरादित्य मना चुके अब बुआ यशोधरा राजे मना रही हैं

कलेक्टर-एसपी ने खेल पिच पर जड़े चौके-छक्के

शिवपुरी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में कलेक्टर और एसपी ने चौके और छक्के लगाए. कलेक्टर ने बताया कि 21 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले झंडा दिवस कार्यक्रम में आगामी समय में भी इस तरह के खेल खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details