शिवपुरी। समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाईन ड्रांईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. घर बैठे लोगों की अपनी रूचि को बाहर निकालने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता रखी गई थी. जिसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें 9 प्रतिभागी बने विजेता बने हैं, जिन्हें पुरस्कार दिया जाएगा.
शिवपुरी: जेसीआई किरण के ऑनलाईन ड्रांईंग कॉम्प्टीशन के परिणाम घोषित, 9 प्रतिभागी बने विजेता - शिवपुरी में जेसीआई किरण समाजसेवी संस्था
शिवपुरी में लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण के द्वारा आयोजित की गई ऑनलाईन ड्रांईंग प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें 9 प्रतिभागी विजयी हुए हैं.
जेसीआई किरण संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता और सचिव सौम्या गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान घर बैठे लोगों की प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए रचनात्मक कार्य किए गए हैं. जिसमें प्लास्टिक डे के अवसर पर जेसी सदस्य और नॉन जेसी सदस्यों के लिए ऑनलाईन ड्रांईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस ड्राईंग कॉम्प्टीशन में महिलाओं और बच्चों ने प्लास्टिक के ऊपर ड्राइंग बनाई. जिसमें यहसंदेश दिया गया कि प्लास्टिक हानिकारक है और इसका बहिष्कार करें.
प्रतियोगिता का निर्णय आर्टिस्ट वंदना जैन के द्वारा किया गया. ऑनलाईन ड्राईंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में 9 प्रतिभागी शामिल है. जिसमें रौनक अग्रवाल, विद्या जैन, आस्था गोयल, भारती यादव, पिंकेश गोयल, अर्चना बंसल, परी गोयल, नैतिक गोयल और काव्या गोयल शामिल है. विजयी प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरूस्कृत किया जाएगा.