शिवपुरी। जिले के बदरवास विकासखण्ड के शासकीय अस्पताल में पहली बार अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन से गर्भवती महिलाओं की जांच प्रारंभ की गई है. इस व्यवस्था के प्रारंभ होने पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने महिला चिकित्सक प्रणिता जैन को फोन कर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से गंभीर अवस्था वाली गर्भवती महिलाओं को यह सेवा मिल पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन को भी सक्रियता से यह कार्य प्रारंभ करने पर बधाई दी. (Investigation with ultra sonography machine)
पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का विकासखण्ड स्तर पर मिल रहा लाभः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में यह अभियान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संचालित है. अभियान में जिला चिकित्सालय शिवपुरी से विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल प्रतिमाह विकासखण्ड स्तर तक भेजा जा रहा है. जो गंभीर गर्भावस्था के लक्षण वाली महिलाओं का चयन कर उन्हें उपचार प्रदान कर रही है. यह प्रयास मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. पिछले दिनों हुई पीसी पीएनडीटी कमेटी की बैठक में इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रा सोनोग्राफी का लाभ प्रदान करने के लिए पोर्टेबल मशीन विकासखण्ड स्तर पर भेजे जाने की सहमति बनी थी. (Machine getting benefits development block level)