शिवपुरी।जिले के बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने निकले राजस्व निरीक्षक की टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैराड़ नगर के मुख्य बाजार में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने निकली राजस्व निरीक्षक अंकित शर्मा की टीम के साथ बैराड़ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल और उनके साथियों ने अभद्रता कर की. जिसके बाद राजस्व निरीक्षक ने बैराड़ थाने पहुंचकर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है.
- सायरन बजाने को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद सायरन बजाने को लेकर हुआ था. राजस्व निरीक्षक अंकित शर्मा की टीम नगर के मुख्य बाजार में सायरन बजाते हुए निकल रही थी. बीजेपी मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल के पिताजी रामबाबू मंगल मेन बाजार में अपने घर के सामने खड़े थे. उसी समय सायरन की आवाज सुनकर एक बच्ची तेजी से अपने घर की ओर भागी और गिर पड़ी और उसके मुंह से खून निकलने लगा.