शिवपुरी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कोरोना जांच को और बढ़ाया जाए, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि सैंपल देने आ रहे लोगों को उसी समय मेडिकल किट दें.
'सर्वे टीम में एएनएम को भी शामिल करें'
प्रमुख सचिव ने कोरोना अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सर्वे टीम में एएनएम को भी शामिल करें. टीम लोगों के मोबाइल नंबर भी दर्ज करें. सर्वे में जो भी मरीज संदिग्ध मिलते हैं, उन्हें टेस्ट कराने के लिए कहें. सभी को मेडिकल किट और आयुष काढ़ा भी दें. सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में निगरानी करें. जो लोग संदिग्ध मिल रहे हैं, उन्हें फोन कर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें. नगर पालिका की गाड़ियों के माध्यम से इसका प्रचार कराएं.