शिवपुरी।जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले कुछ दबंगों ने एक महिला समेत दलित समुदाय के 3 लोगों के साथ मारपीट की थी. उस दौरान दबंगों ने इन लोगों का जातिगत अपमान भी किया गया था और उन्हें घर से न निकलने को लेकर डराया धमकाया था. जिसके बाद पीड़ित लोगों द्वारा दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दबंगों की दादागीरी: दलित महिला सहित चार को पीटा, घर में किया कैद! - जातिगत अपमान
खनियाधाना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले दबंगों ने एक महिला समेत दलित समुदाय के 3 लोगों के साथ मारपीट की थी. उस दौरान दबंगों ने इन लोगों का जातिगत अपमान भी किया गया था और उन्हें घर से न निकलने को लेकर डराया धमकाया था.
दबंग के खौफ से टावर पर चढ़े शख्स की गिरने से हुई मौत
- यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला जिले के सेकरा गांव का है, जहां सभी पीड़ित 6 अप्रैल की सुबह अपने खेत पर जा रहे थे, तभी अचानक कुछ दबंग हत्यारों के साथ उनके खेत पर आए और उन्हें अश्लील जातिगत गालियां देने लगे. जब उन्होंने कहा कि वे गाली क्यों दे रहे हैं तो उन्होंने कहा यह जमीन तुम्हारे बाप की नहीं है हमारी है. इस दौरान दबंगों ने लाठियां निकालर पीड़ितों पर हमला किया, जिससे तीनों लोगों को चोटें आई हैं. इस घटना की पुलिस को शिकायत करने के बाद अब पीड़ित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.