शिवपुरी।नोहरिकला की रहने वाली कुसुम जाटव के पति का देहांत होने के बाद कुसुम जाटव के ससुराल वालों ने ही कुसुम की शादी सिरसौद के रहने वाले उम्मेद जाटव के साथ जबरदस्ती करा दी थी, जिसके बाद शादी होने के बाद से ही उम्मेद जाटव घर जमाई बन कर नोहरिकला में ही रहने लगा था. जिसके बाद अब कुसुम के ससुरालवाले कुसुम जाटव और उसके पति को घर से बाहर निकालना चाहते हैं, जिसे लेकर अब पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला
कुसुम जाटव(30) ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, उसके पति के देहांत के बाद उसकी ससुराल वालों ने जबरदस्ती सिरसौद के रहने वाले उम्मेद जाटव से शादीकरा दी थी, जबकि पीड़िता का शादी करने का कोई मन नहीं था. शादी के बाद उन लोगों ने उम्मेद को अपने ही घर में रहने दिया, सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन जब बच्चे बड़े होने लगे तो ससुराल वालों के मन में लालच आ गया और अब वह उसे व उसके पति सहित बच्चों को घर से निकालना चाहते हैं.