मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए बहू को पीटा, फिर घर से निकाला - Bairaad police station

शिवपुरी के बैराड़ में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया. इस मामले में फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Bairaad police station
बैराड़ थाना

By

Published : Feb 10, 2021, 9:43 AM IST

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में मंगलवार को दहेज लोभी ससुराल वालों एक विवाहिता की मारपीट कर घर से भगा दिया. पति सहित ससुराल वालों द्वारा दहेज में 50 हजार रुपये की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट की. इस मामले में पीड़िता ने बैराड़ थाने में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पीडिता ने बताया कि उसकी शादी करीब 2 साल पहले हिन्दू रीति -रिवाज के साथ बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के रवि जाटव के साथ हुई थी. शादी के ससुराव वालों को कीमती उपहार भी दिया गया था. लेकिन पति और सास ससुर द्वारा शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज में 50 हजार रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है. मंगलवार को दहेज की मांग को लेकर पति रवि, ससुर सुरेश और सास श्यामवती जाटव ने पीड़िता की लात घुसों से बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीडिता ने बैराड़ पुलिस थाने पहुंचे कर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details