शिवपुरी:शिवपुरी में अवैध मुरम का कारोबार चरम पर हैं. माइनिंग और राजस्व विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि रमपुरा आदर्श गौशाला के पीछे बड़े स्तर पर अवैध मुरम का खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर रात में टीम रमपुरा जाने के लिए रवाना हुई. यहां रास्ते में उन्हें डम्पर मिला. जिसको टीम ने रोक लिया और डम्पर की तलाशी ली तो उसमें मुरम भरी हुई थी. जिस पर डम्पर ड्राइवर दामो पाल से मुरम परिवहन करने संबंधी रॉयल्टी मांगी गई तो उसने रॉयल्टी न होने की बात कही.
एमएलए के रिलेशन का निकला डंपर, अधिकारियों ने नहीं दी जानकारी: अधिकारियों ने उससे पूछा कि यह डम्पर किसका है, तो उसने बताया कि डम्पर गोलू रघुवंशी का है और वह मुरम कोलारस के आगे ले जाना था. इसके बाद अधिकारियों ने उक्त डम्पर को थाने लाकर खड़ा करवा दिया. लेकिन बाद में यह डम्पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साले राजकुमार रघुवंशी के पुत्र का है, तो अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने जानकारी देने में आना कानी शुरू कर दी. माइनिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेले ने तो किसी का भी फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा.
MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |