मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: विधायक रघुवंशी के रिश्तेदार का अवैध मुरम से भरा डम्पर पकड़ा, जानकारी देने से बचे अधिकारी - अवैध मुरम से भरा डम्पर पकड़ा

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात गौरा टीला मार्ग पर मुरम भरकर लाये जाए जा रहे एक डम्पर को पकड़ा है. यह डम्पर विधायक रघुवंशी के रिश्तेदार राजकुमार रघुवंशी का है. जिसके खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारी मीडिया के सामने जानकारी देने से बचते रहे.

Illegal Muram
शिवपुरी में अवैध मुरम से भरा डम्पर पकड़ा

By

Published : Mar 4, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 8:25 PM IST

शिवपुरी में अवैध मुरम से भरा डम्पर पकड़ा

शिवपुरी:शिवपुरी में अवैध मुरम का कारोबार चरम पर हैं. माइनिंग और राजस्व विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि रमपुरा आदर्श गौशाला के पीछे बड़े स्तर पर अवैध मुरम का खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर रात में टीम रमपुरा जाने के लिए रवाना हुई. यहां रास्ते में उन्हें डम्पर मिला. जिसको टीम ने रोक लिया और डम्पर की तलाशी ली तो उसमें मुरम भरी हुई थी. जिस पर डम्पर ड्राइवर दामो पाल से मुरम परिवहन करने संबंधी रॉयल्टी मांगी गई तो उसने रॉयल्टी न होने की बात कही.

एमएलए के रिलेशन का निकला डंपर, अधिकारियों ने नहीं दी जानकारी: अधिकारियों ने उससे पूछा कि यह डम्पर किसका है, तो उसने बताया कि डम्पर गोलू रघुवंशी का है और वह मुरम कोलारस के आगे ले जाना था. इसके बाद अधिकारियों ने उक्त डम्पर को थाने लाकर खड़ा करवा दिया. लेकिन बाद में यह डम्पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साले राजकुमार रघुवंशी के पुत्र का है, तो अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने जानकारी देने में आना कानी शुरू कर दी. माइनिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेले ने तो किसी का भी फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा.

MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

Gwalior : बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड में 5 लोगों को आजीवन कारावास व जुर्माना

Shivpuri:आदिवासियों से लूटे दो ट्रैक्टर जंगल में छोड़कर भागे बदमाश, पुलिस ने जब्त किए

Shivpuri Crime News: बुजुर्ग को लूटकर भागे थे 3 बदमाश, पुलिस ने 24 घंटे में ही 2 को दबोचा

मुरम खदान पर माइनिंग टीम का छापा, एक पोकलेन और दो डम्पर पकड़े: आदर्श गौशाला रमपुरा के पीछे पिछले लंबे समय से अवैध रूप से मुरम खनन का कार्य किया जा रहा है. जिसकी जानकारी माइनिंग से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को है. बीती रात जब माइनिंग और राजस्व की टीम सूचना पर रमपुरा जाने के लिए रवाना हुई तो रास्ते में उन्हें विधायक रघुवंशी के रिश्तेदार का अवैध मुरम ले जा रहा डम्पर मिला. जिसे जब्त कर थाने रखवा दिया. इसके बाद टीम रमपुरा गौशाला पहुंची. सूत्र बताते हैं कि मौके पर टीम को एक पोकलेन और दो डम्पर मुरम खनन करते हुए मिले. जिन्हें टीम ने पकड़ लिया. लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी.

Last Updated : Mar 4, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details