शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे-ककरा के जंगल में एक आदिवासी युवक के द्वारा अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद पोहरी एसडीओपी मनीष यादव के नेतृत्व में पोहरी छर्च और बैराड़ थाने के भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो पुलिस अधिकारी भी जंगल में अफीम की खेती को देखकर हैरत में पड गए. यहां अफीम के पौधों में बड़े होकर फूल खिलने लगे थे.
अफीम की फसल की कीमत 40 लाख :पुलिस ने मौके से अफीम व डोडा के छोटे बडे़ पेड़ हरे नमी युक्त एवं डोडा लगे हुये कुल नग 5404 बजनी 598.6 किलोग्राम कीमती 11 लाख 47 हजार रूपये के जब्त किये हैं. आरोपी द्वारा करीब 3 बीघा में अफीम की फसल अबैध रूप से की जा रही थी, जिससे करीब 40 लाख रुपये की अफीम का उत्पादन अवैध रूप से किया जाता है. पुलिस ने अफीम के पौधों को खेत में ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट करने की कार्रवाई की है.