शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कोरोना वायरस नियंत्रण को लेकर प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए.
- मुझे कोरोना का चेहरा नहीं देखना: राजे
शिवपुरी दौरे के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि वह कोरोना संक्रमण का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिले में इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज चालू करना पड़ा है जबकि मेडिकल कॉलेज में इतनी व्यवस्था नहीं थी. इन बातों को आप लोग नहीं समझेंगे.