मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुझे कोरोना का चेहरा नहीं देखना: शिवपुरी की जनता से मंत्री यशोधरा राजे

मंत्री यशोधरा राजे ने शिवपुरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी कम हुआ है, लेकिन खत्म नहीं. इसलिए लापरवाही न बरतें और सजग रहें.

Minister Yashodhara Raje
मंत्री यशोधरा राजे

By

Published : Jun 7, 2021, 8:37 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कोरोना वायरस नियंत्रण को लेकर प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए.

मंत्री यशोधरा राजे
  • मुझे कोरोना का चेहरा नहीं देखना: राजे

शिवपुरी दौरे के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि वह कोरोना संक्रमण का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिले में इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज चालू करना पड़ा है जबकि मेडिकल कॉलेज में इतनी व्यवस्था नहीं थी. इन बातों को आप लोग नहीं समझेंगे.

शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल

मंत्री यशोधरा राजे ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी कम हुआ है, लेकिन खत्म नहीं. इसलिए लापरवाही न बरतें और सजग रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details