शिवपुरी।फिजिकल थाना क्षेत्र के तहत इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि, उसके पति ने उसकी बिना सहमति और बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसका पति जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि, उसका पति किसी लड़की के साथ रह रहा है. लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोलारस थाने में दर्ज है. महिला के मुताबिक उसके पति ने उसी लड़की से दूसरी शादी कर ली है और पत्नी के रूप में अपने पास रखे हुए हैं.
पत्नी को बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी की, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - The complainant pleaded for justice from SP
शिवपुरी में एक महिला ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि, उसके पति ने उसकी बिना सहमति और बिना तलाक के ही दूसरी शादी कर ली है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसका पति जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
महिला का कहना है कि, वो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. फरियादी ने कहा कि, उसने इस मामले सभी जगह जाकर न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. इसलिए महिला ने शिवपुरी एसपी से कार्रवाई की मांग की है.
वहीं मामले में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कोशिश कर रही है कि, महिला के पति को तलाश कर उसे जल्द ही महिला के साथ रहने के लिए कहा जाएगा. इसके साथ ही महिला का पति जिस किसी युवती के साथ भागा है, उस लड़की के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.