मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी की, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - The complainant pleaded for justice from SP

शिवपुरी में एक महिला ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि, उसके पति ने उसकी बिना सहमति और बिना तलाक के ही दूसरी शादी कर ली है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसका पति जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

Shivpuri SP
शिवपुरी एसपी

By

Published : Aug 6, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 6:30 PM IST

शिवपुरी।फिजिकल थाना क्षेत्र के तहत इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि, उसके पति ने उसकी बिना सहमति और बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसका पति जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि, उसका पति किसी लड़की के साथ रह रहा है. लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोलारस थाने में दर्ज है. महिला के मुताबिक उसके पति ने उसी लड़की से दूसरी शादी कर ली है और पत्नी के रूप में अपने पास रखे हुए हैं.

पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

महिला का कहना है कि, वो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. फरियादी ने कहा कि, उसने इस मामले सभी जगह जाकर न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. इसलिए महिला ने शिवपुरी एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

वहीं मामले में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कोशिश कर रही है कि, महिला के पति को तलाश कर उसे जल्द ही महिला के साथ रहने के लिए कहा जाएगा. इसके साथ ही महिला का पति जिस किसी युवती के साथ भागा है, उस लड़की के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 6, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details