मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाहर वाली के चक्कर में पत्नी की आंखें फोड़ीं, फिर उतारा मौत के घाट, माता-पिता पर भी बरासाए थप्पड़ - बाहर वाली के चक्कर में पत्नी की आंखें फोड़ीं फिर उतारा मौत के घाट

शिवपुरी में एक युवक पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ, कि उसने उपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया, यही नहीं अपने माता-पिता के रोकने पर उनपर भी डंडे बरासाए. पढ़िए पूरी ख़बर.

Husband killed his wife in death due to girlfriend
प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Dec 9, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 7:31 PM IST

शिवपुरी। पिछोर के ग्राम पंचायत गरेठा में प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को रोकना उसकी पत्नी के लिए भारी पड़ गया, पति ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. जब युवक के माता पिता ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनसे भी मारपीट की, और घायल कर दिया.

  • पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

इस वारदात के बाद आरोपी के पिता ओमकार लोधी खुद अपने बेटे के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे, इतना ही नहीं उन्होंने मृतका के मायके वालों को भी इस वारदात की जानकारी दी, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वारदात सोमवार रात 9 बजे की बताई जा रही है.

  • कील लगे डंडे से फोड़ीं आंखें

आरोपी के पिता ओमकार लोधी के मुताबिक उनके बेटे रामेश्वर का पास में ही रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध था, उसकी पत्नी रुक्मिणी ने प्रेमिका से मिलने पर एतराज जताया तो युवक गुस्से में आ गया, रात में रामेश्वर ने नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट की, जब उसके पिता ने टोका तो उनसे भी मारपीट करने लगा, मारपीट के दौरान रामेश्वर ने पहले कील लगे डंडे से अपनी पत्नी की आंखें फोड़ी, इसके बाद हंसिया से वार करने लगा, लहूलुहान हालत में उसे छोड़ दिया, खुद भी छत पर सोया रहा, सुबह तक उनकी बहू ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- इंदौर की कानून व्यवस्था पर सवाल ! फिर दुष्कर्म का नया केस, पिछले 15 दिनों में बढ़े मामले

  • आंखें फोड़ने की बात को पुलिस ने बताया गलत

इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और जो परिजनों का आरोप है कि महिला की आंखें निकाली गईं है, यह आरोप निराधार है

Last Updated : Dec 9, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details