शिवपुरी। शिवपुरी जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. लंबे समय से महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिले के खनियाधाना में एक विवाहित महिला को उसके पति व ससुरालीजनों के द्वारा मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसा न करने पर उसके पति द्बारा तीन तलाक दे दिया गया और इसके बाद पति सऊदी अरब भाग गया.
शिवपुरी जिले में महिला को तीन तलाक देकर सऊदी अरब भागा पति, पुलिस ने दर्ज की FIR - तीन तलाक देकर सऊदी अरब भागा पति
मध्यप्रदेश में तीन तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब नया मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है. दहेज प्रताड़ना के लिए तंग करने के बाद महिला को पति ने तीन तलाक दिया और सऊदी अरब भाग गया. (Triple talaq to woman in Shivpuri) (Husband fled to Saudi Arabia)
तीन तलाक देकर सऊदी अरब भागा पति
पति सहित पूरे परिवार के खिलाफ केस :पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर से तीन तलाक देकर सऊदी अरब भागने वाले उसके पति और अन्य ससुराली जनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, सास और देवरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. (Triple talaq to woman in Shivpuri) (Husband fled to Saudi Arabia)