शिवपुरी।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां लक्ष्मीबाई रोड के रहने वाले गोपाल प्रजापति ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पत्नी के छोड़कर जाने से पति परेशान, फांसी लगाकर की खुदकुशी - शिवपुरी में पति ने की खुदकुशी
शिवपुरी में पत्नी के भागने से परेशान पति ने फांसी के फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति ने की खुदकुशी
मृतक गोपाल प्रजापति की उम्र 30 साल बताई जा रही है. दरअसल डेढ़ महीने पहले गोपाल प्रजापति की पत्नी उसे छोड़कर भाग गई थी, जिसके बाद से ही वह सदमे में था. मृतक गोपाल की दो बेटियां भी हैं. एक बेटी की उम्र 4 साल है, तो दूसरी 2 साल की है.
दोपहर करीब 12 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां गोपाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. फिलहाल मामला दर्ज कर गोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.