शिवपुरी। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित खैरोना गांव में एक शादी समारोह में दूषित लस्सी पीने से दूल्हा समेत करीब 100 लोग बीमार हो गए. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूषित लस्सी के सेवन से बीमार - hundred sick
शादी समारोह में दूषित लस्सी पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए. मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
![दूषित लस्सी के सेवन से बीमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3212842-thumbnail-3x2-lassi.jpg)
दूषित लस्सी के सेवन से बीमार
दूषित लस्सी के सेवन से बीमार
शादी समारोह में देर रात मेहमानों को लस्सी दी गई, जिसे पीने के उन्हें उल्टी दस्ते होने लगे. फूड-पॉइजनिंग के शिकार 60 लोगों को लोगों आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली से जिला अस्पताल ले जाया गया.
करीब दो दर्जन लोग 108 एंबुलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज लगातार जारी है. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर्स की एक टीम गांव मरीजों के इलाज के लिए गांव भी भेजी गई है.