मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री, कहा- कांग्रेस के बुजुर्ग नेता बिगड़ गए हैं - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

बीजेपी उम्मीदवार सुरेश रांठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 19, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:45 PM IST

शिवपुरी।जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार सुरेश रांठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री

पढ़े:कमलनाथ के बाद शिवराज सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, कांग्रेस नेता की पत्नी को लेकर कही ये बात

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, 'एक दलित समाज की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को पूर्व सीएम कमलनाथ एक 'आइटम' बताते हैं. इससे ज्यादा शर्म की कोई बात हो नहीं सकती है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी एक महिला सांसद को 'टंच माल' बता दिया था.'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'कांग्रेस के बुजुर्ग नेता बिगड़ गए हैं. कांग्रेस की विचित्र हालत हो गई है. देश में पिछले 10 सालों में कांग्रेस नेता विपक्ष नहीं बना पाई है. 3 साल में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस नेता विपक्ष नहीं बना पाएगी. कांग्रेस डूबता जहाज है, क्योंकि कांग्रेस ने किसानों के साथ झूठ बोला है. माता-बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है.' उन्होंने कहा कि, 'जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है. नवरात्रि में कांग्रेस ने नारी का अपमान किया है. जनता आगामी 3 नवंबर 2020 को इसका बदला लेगी.'

पढ़े:इमरती देवी पर टिप्पणी मामले में महिला आयोग ने कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा

बैराड़ के नया बस स्टैंड पर सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को सोनिया गांधी परिवार का दरबारी बताया. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ देश के बड़े उद्योगपति होने के साथ सोनिया गांधी परिवार के दरबारी है. यही कारण है कि उन्हें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को भ्रम हो गया कि वह जनता के नेता हैं.'

विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि, 'कमलनाथ न गरीब को जानते हैं और न गरीबी को जानते हैं. 15 महीने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहें, लेकिन एक भी बार जनता के बीच नहीं आए.' उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ वल्लभ भवन में बैठकर दलाली का अड्डा बना रहे थे.'

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, 'बीजेपी ने 15 साल में मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बना दिया था, लेकिन 15 महीने में ही कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके प्रदेश की जनता के साथ छल किया है. किसानों, नौजवानों, माताओं और बहनों से झूठ बोला है. इस उपचुनाव में जनता कमलनाथ को माफ नहीं करेगी.'

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details