मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: रंग-गुलाल से सजे बाजार, लोगों के नहीं पहुंचने से मार्केट की रौनक फीकी

रंग-गुलाल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार मार्केट डाउन है. लोगों का आना-जाना बेहद कम है. हर बार कि तरह इस बार ग्रामीण अंचल के लोग नजर नहीं आ रहे है, जबकि दो दिन बाद होली मनाई जानी है. बाजार के डाउन होने पर सरकार के फैसलों को भी दुकानदार जिम्मेदार मान रहे हैं.

By

Published : Mar 19, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 10:20 PM IST

बाजारों में रंग-गुलाल से सजी दुकानें

शिवपुरी। शहर में होली का रंग फीका-फीका नजर आ रहा है. इस वर्ष होली त्योहार के मद्देनजर बाजार तो सज गये, लेकिन उनमें लोगों का आना-जाना कम है. यही वजह है कि बाजारों में किसी भी प्रकार की चहल-पहल नहीं दिख रही है. शहर के मुख्य बाजार में रंग और पिचकारी की दुकानों पर दुकानदार के अलावा कोई नहीं दिख रहा है.

वीडियो

रंग-गुलाल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार मार्केट डाउन है. लोगों का आना-जाना बेहद कम है. हर बार कि तरह इस बार ग्रामीण अंचल के लोग नजर नहीं आ रहे है, जबकि दो दिन बाद होली मनाई जानी है. बाजार के डाउन होने पर सरकार के फैसलों को भी दुकानदार जिम्मेदार मान रहे हैं.

हिंदू धर्म के अनुसार होली का पर्व देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व पर सभी लोग दुश्मनी भूलकर आपस में भाईचारे की रस्म निभाते हैं. लेकिन शिवपुरी में इस त्योहार का रंग मार्केट डाउन होने से फीका ही नजर आ रहा है. दुकानदारों का मानना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार उनकी बिक्री कम हो रही है.

Last Updated : Mar 19, 2019, 10:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details