शिवपुरी। शिवपुरी जिले में विधानसभा उप चुनावों की घोषणा हुए 3 दिन का समय बीतने को हो चुका है. लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी केंद्र व राज्य सरकार के प्रचार-प्रसार के बैनर व होर्डिंग जगह-जगह देखने को मिल रहे हैं. बैराड़ नगर परिषद के तहसील कार्यालय परिसर में स्थित आरआई ऑफिस पर तो आज भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का होर्डिंग टंगा हुआ है. जबकि नगर में सरकारी कार्यालयों,भवनों और विद्युत पोल पर लगे होर्डिंग बेनर को हटाने के लिए बैराड़ तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
शिवपुरी: चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं हटाए गए होर्डिंग्स - बैराड़ तहसील शिवपुरी
शिवपुरी जिले में आचार संहिता लागू होने के तीन दिन बाद भी राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं. जहां बैराड़ तहसील कार्यालय में तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं का होर्डिंग लगा हुआ है.
बैराड़ तहसील कार्यालय में लगे होर्डिंग में पूर्व सीएम कमलनाथ मुस्करा रहे है, जो जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ की निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं का होर्डिंग ना तो बैराड़ तहसीलदार को नजर आ रहा और ना ही नगर परिषद कर्मचारियों को. जब इस संबंध में बैराड़ तहसीलदार आरके जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई होर्डिंग तहसील कार्यालय में लगा हुआ है तो वह मेरी जानकारी में नहीं है, मैं इसे दिखवा लेता हूं.