शिवपुरी। "सर प्लीज, हमारी शादी करवा दीजिए हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते", ये गुहार एक प्रेमी जोड़े ने शिवपुरी एसपी से लगाई. मुरैना के ग्राम सुमावली की रहने वाली मुस्कान और शिवपुरी निवासी अमजद शाह एक दूसरे से प्यार करते हैं. शादी करने की नियत से लड़की अमजद के साथ भागकर शिवपुरी आ गई, इसके बाद दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी शादी करवा दी जाए. दोनों ने अपने-अपने परिजनों से जान को खतरा बताया.
बालिग होने का सबूत किया पेश
मुस्कान और अमजद ने पुलिस के सामने खुद के बालिग होने के सबूत के तौर पर अपने-अपने आधार कार्ड भी पेश किए. उनकी कहानी सुनने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाया और शादी न करवाने का कारण जाना. मुस्कान के पिता का कहना था कि मुस्कान के बालिग होने में अभी तीन महीने का वक्त है, ऐसे में उसका फैसला नहीं चलेगा. एसपी के दफ्तर में काफी देर तक हाईवॉल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में दोनों के परिजनों को उनके आगे झुकना पड़ा और शादी के लिए मान गए. लेकिन प्रेमी युगल को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो दोनों ने शपथ पत्र बनवा कर उनकी शर्तें मानीं.