मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक को बचाने के फेर में तेज रफ्तार कार पलटी, दो घायल - शिवपुरी में हादसा

शिवपुरी पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ककरा गांव के पास श्योपुर पोहरी हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

car overturned
कार पलटी

By

Published : May 28, 2021, 9:56 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ककरा गांव के पास श्योपुर पोहरी हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पोहरी थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी भेजा है.

बाइक को बचाने के फेर में पलटी कार
जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह तोमर निवासी श्योपुर अपने एक साथी और ड्राइवर गिर्राज आर्य के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से किसी काम से श्योपुर से मोहना जा रहे थे. उनकी कार उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब तेज रफ्तार कार के सामने ककरा गांव के पास मोड़ पर एक बाइक सवार सामने से आ गया.

खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, 2 मौत एक घायल

कार को बचाने के फेर में कार चालक का कार्य पर से नियंत्रण हट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से 3-4 गुलाटी खाते हुए सड़क से नीचे जाकर खड्डे में गिर पड़ी. सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल हुए ड्राइवर गिर्राज आर्य और देवेंद्र सिंह तोमर को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details