शिवपुरी: पिछोर विधानसभा क्षेत्र के खनियाधाना पिछोर बाइपास के पास बुधनी नदी पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों बाइकों पर कुल 7 लोग सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि छह घायल है. यह सभी लोग खनियाधाना क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी तत्काल राहगीरों ने खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को दी. मौके पर पहुंचे सुरेश शर्मा ने सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेस की मदद से खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. छह में से तीन युवकों की हालत गंभीर थी, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.
Shivpuri News: दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, नॉर्मल डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा की मौत - शिवपुरी जिला अस्पताल
शिवपुरी जिले से दो अलग-अलग मामले सामने आए है. खनियाधाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 1 की मौत 6 घायल है तो वही दूसरा मामला शिवपुरी जिला अस्पताल से है, डॉक्टरों की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है.
Must Read:- डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़ी खबरें...
- डॉ.अंबेडकर पर प्राचार्य की टिपण्णी, VIDEO वायरल होते ही भीम आर्मी ने SDM को सौंपा ज्ञापन
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास लाए रंग, पिछोर में भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा फिर से स्थापित
- ग्वालियर में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, कई लोग घायल
जच्चा बच्चा ने तोड़ दिया दम:दूसरा मामला पोहरी विधानसभा क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार दिलीप धाकड़ निवासी जामखो ने बताया कि मेरी पत्नी कृष्णा धाकड़ उम्र 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने के बाद आज सुबह 4 बजे के लगभग झिरी के स्वास्थ्य में भर्ती कराया था. उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. पत्नी की डिलीवरी नॉर्मल हुई थी, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चा रोया नहीं था. जिसके चलते आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. यहां जच्चा और बच्चा दोनों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस जांच पड़तला शुरू कर दी है.