मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में शव की आंखों में लगी चीटियां, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात - शिवपुरी जिला चिकित्सालय

शिवपुरी जिला चिकित्सालय में मृत बालचंद्र लोधी के शरीर पर चींटी लगने की घटना पर स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने मृतक के परिवार से मिलकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

By

Published : Oct 21, 2019, 11:21 PM IST

शिवपुरी। जिले के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती बालचंद्र लोधी की मौत के बाद उसका शव पांच घंटे तक बेड पर पड़ा रहा. इस दौरान शव की आंखों में चीट‍ियां लग गई थी. हद तो तब हो गई जब अस्पताल में भर्ती मरीजों ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों को सूचना इस बात की जानकारी दी पर उन्होंने देखकर अनदेखा कर दिया. घटना का पता चलते ही स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट मृतक के परिवार से मिले.

जिला चिकित्सालय में मृत बालचंद्र लोधी के शरीर पर चींटी लगने की घटना स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने मृतक के परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की. स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को राज्य शासन से हरसंभव मदद दी जाएगी.

स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. अस्पताल में स्वास्थ मंत्री ने उपचारत मरीजों से चर्चा की. साथ ही अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details