शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही कहानी बयां करती है. शिवपुरी में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से ना मिल पाने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल, अस्पताल में बाहर जमीन पर सोने को मजबूर मरीज - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट
शिवपुरी में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से ना मिल पाने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल है,कहीं मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आते हैं, तो कहीं अस्पताल में प्रबंधन की व्यवस्था सही ना मिलने के कारण मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं अस्पताल में कई मरीज बाहर जमीन पर सोने का मजबूर हैं.
वैसे तो चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सही इलाज और समय पर दवाएं आम जनता को मुहैया कराने का प्रयास करने की बात कही थी. लेकिन हकीकत कुछ ओर ही नजर आ रही है. जिला अस्पताल हो या ग्रामीण अंचल में मौजुद उपस्वास्थ्य केंद्र हर जगह स्वास्थ्य सुविधाओं के यही हालात है.