मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनता नाला पार करके गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, 30 लोगों को लगाई वैक्सीन - उफनता नाला पार करके गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

शिवपुरी के कोलारस में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम को उफनता नाला पार करके जाना पड़ा. टीम ने उफनते हुए नाले को पार करके रिजोदा गांव जाकर 30 लोगों को वैक्सीन लगाई.

उफनता नाला पार करके गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
उफनता नाला पार करके गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

By

Published : Sep 26, 2021, 8:33 PM IST

शिवपुरी। जिले में हर एक नागरिक को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला तेजी से जुटा हुआ है. इसका उदाहरण रविवार को कोलारस के रिजोदा गांव से सामने आया. यहां रिजोदा जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को उफनते नाले को पार करना पड़ा. अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य विभाग का अमला रिजोदा गांव पहुंचा और गांव के 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

उफनता नाला पार करके गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, 30 लोगों को लगाई वैक्सीन

किसानों से मुंह फेरती सरकार! आंदोलन से जुड़े सवाल पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर दिखे असहज, बोले- छोड़ो यार...

वैक्सीनेशन करने पहुंचे स्टाफ के सदस्य संजय धाकड़ और दिलीप धाकड़ ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक नाले का पानी उतरने का इंतजार किया. जब नाले का उफान शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने नाले को पार करके जाने का फैसला लिया. इस दौरान उनके साथ एएनएम कार्यकर्ता सबनम बानो भी मौजूद रही. टीम के तीनों सदस्यों ने लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए यह रिस्क किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details