शिवपुरी। नेता, जिन पर कानून और नियमों के पालन की सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है, वे ही सरेआम कानून का मखौल उड़ा रहे हैं. इसकी बानगी शिवपुरी शहर में देखने को मिली, पूर्व पार्षद के रिश्तेदार के जन्मदिन के मौके पर हर्ष फायरिंग की गई. गनीमत ये रही कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई.
पूर्व पार्षद के रिश्तेदार के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग, दर्ज हो सकता है मामला - Shivpuri Harsh firing
शिवपुरी शहर के बीच में स्थित सावरकर पार्क में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान पूर्व पार्षद ने पिस्टल से हवाई फायर भी की, जो नियमों का खुल्ला उल्लंघन है.
दरअसल, शहर के बीच में स्थित सावरकर पार्क नगरपालिका के आधिपत्य में हैं. कोरोना के चलते ये पार्क आम लोगों के लिए बंद किया गया है. लेकिन इसमें पूर्व पार्षद क्षत्रपाल गुर्जर का अघोषित कब्जा है. यही कारण है कि पार्क में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान जिनका जन्मदिन था, उन्हें माला पहनाई गई और केक काटा गया. इसी दौरान पूर्व पार्षद ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग भी की. पूर्व पार्षद का ये कृत्य नियमों का उल्लंघन है. अब देखना यह होगा कि पूर्व पार्षद के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.