मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेयर सैलून संचालक पर चाकू से हमला, मामला दर्ज - mp news

किराए के सैलून में काम करने वाले कपिल सेन ने दुकान के मालिक और उसके साथी पर दुकान में आग लगाने के आरोप लगाए हैं. कपिल से का कहना है कि इन दोनों ने उस पर चाकू से वार कर घायल भी कर दिया था.

attacked with a knife
चाकू से हमला

By

Published : May 2, 2021, 11:59 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी में एक मेंस हेयर पार्लर की दुकान चलाने वाले कपिल सेन पर दुकान के मालिक आबू जैन और उसके साथी नेपाली ने हमला कर दिया. आबू जैन और उसके साथी नेपाली ने कपिल सेन से गाली गलौज की फिर चाकू से वार किया. इसकी शिकायत लिखवाने जब वह कोतवाली जाने लगा तो आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी. बाद में जब वह शिकायत दर्ज कराकर वापस घर आया तो पता चला कि उसकी दुकान में किसी ने आग लगा दी है. जिसका आरोप उसने आरोपी हमलावरों पर लगाया है. पुलिस ने आरोपी आबू जैन और उसके साथी नेपाली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आगजनी के मामले में जांच शुरू कर दी है.

किराए के सैलून में काम करता था कपिल

जानकारी के अनुसार कपिल, आरोपी आबू जैन की दुकान किराए से लेकर उसमें सैलून चलाता था. कपिल के अनुसार जब वह अपने मित्र संतोष शर्मा के साथ दुकान के बाहर बैठा था. वहां पर उसका भाई विपिन सेन, आरोपी आबू जैन और नेपाली भी बैठे थे. इस दौरान उसके भाई को आरोपियों ने गालियां दीं. भाई के कहने पर उसने आरोपियों को गाली देने से रोका तो दोनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद आबू जैन ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसके गाल, गर्दन और दहिनी आंख के पास चोट लग गई और खून निकलने लगा. यह देख संतोष शर्मा ने उसे आरोपियों से बचाया.

ATM के सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने दुकान में लगाई आग

घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बाद में जब कपिल घर वापस आया तो उसे अंकित गोयल नाम के शख्स का फोन आया कि तुम्हारी दुकान से धुंआ निकल रहा है. जब वह दुकान पर आया तो दुकान में आग लगी हुई थी, जिसे उसने बुझाया. कपिल का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी आबू जैन और नेपाली ने ही दुकान में आग लगाई है. जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details