मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी! 6 मार्च से कोलारस में रुकेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, सांसद केपी यादव दिखाएंगे हरी झंडी - शिवपुरी में इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू

इंदौर के कोलारस स्टेशन पर कई ट्रेन कोरोना काल से नहीं रूक रही थी, जिसे फिर से शुरू किया गया है. 3 साल से बंद ट्रेनों को स्टॉपेज मिल गया है. सोमवार से कोलारस बदरवास में इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकेगी. सांसद डॉक्टर के.पी यादव हरी झंडी दिखाएंगे.

intercity express stoppage start in shivpuri
शिवपुरी में इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू

By

Published : Mar 5, 2023, 8:47 PM IST

शिवपुरी।कोरोना काल में कोलारस स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का स्टॉपेज लगभग 3 साल से बंद था. इसको फिर से शुरू करने के लिए लगातार कोलारसवासी मांग कर रहे थे. इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के.पी यादव ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र की मांग को प्रमुखता से रखा था, जिसके बाद रेल विभाग ने ट्रेनों के स्टॉपेज को बहाल करने के आदेश जारी कर दिए. यहां सोमवार से अब ट्रेनें रूकेंगी, इसकी वजह से कोलारसवासियों में खुशी का माहौल है.

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार से रवाना:रेलवे विभाग से जारी आदेश के अनुसार गाड़ी क्रमांक 12197 ग्वालियर-भोपाल, 11125 रतलाम-ग्वालियर, 14317 इंदौर- देहरादून, 19811 कोटा-इटावा, 21125 रतलाम-भिंड, 12198 भोपाल-ग्वालियर, 11126 ग्वालियर-रतलाम, 14318 देहरादून-इंदौर, 19812 इटावा-कोटा, 21126 भिंड-रतलाम ट्रेनों के स्टॉपेज को कोलारस स्टेशन पर बहाल किया गया है. सबसे पहले सोमवार को गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुबह 8:29 बजे कोलारस स्टेशन पर रुकेगी. इसे सांसद के.पी यादव यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इसी ट्रेन में बैठकर वे बदरवास तक जाएंगे.

शिवपुरी में इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू

एमपी के ट्रेनों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

Metro in Gwalior: मंत्री-महापौर ने मेट्रो ट्रेन के ट्रैफिक प्लान पर किया मंथन, कांग्रेस ने बताया चुनावी स्टंट

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में 7 आरोपियों को मौत की सजा, 1 को हुई उम्रकैद

Gwalior News: ग्वालियरवासियों को सिंधिया से वंदे भारत की आस बढ़ी, शहर के विकास के लिए बताया जरूरी

लोगों को मिलेगी अब राहत: ट्रेनों के यहां से फिर से चलने पर और स्टॉपेज बनाने की खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. दरअसल, इस महंगाई के दौर में बसों से सफर करना लोगों के लिए काफी महंगा पड़ रहा था. इसी वजह से क्षेत्र के लोगों की ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग बार-बार की जा रही थी. क्षेत्रीय सांसद के.पी यादव के प्रयासों से फिर से स्टॉपेज मिलने के बाद अब लोगों को समय के साथ ही भारी भरकम किराए से भी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details