शिवपुरी। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. शिवपुरी में पहले से ही अतिवृष्टि में नष्ट हुई खरीफ़ की फसल का नुकसान झेल रहे किसानों को इस बार रबी की फसल पर भी प्रकृति की मार झेलनी पड़ी है. क्षेत्र के किसानों को तत्काल राहत मिले, इसके लिए सांसद डॉ केपी यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भेंट की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी. सांसद केपी यादव ने बताया कि वह एक किसान होने के नाते इस पीड़ा को समझते हैं. पिछले दो सीजन से किसान प्रकृति की मार से जूझ रहा है.
धैर्य रखें किसान: सांसद केपी यादव