मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद केपी यादव ने फसलों के नुकसान को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल से की मुलाकात, कहा किसानों को तत्काल राहत दें - शिवपुरी में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

सांसद केपी यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी. सांसद ने कहा कि किसानों को तत्काल राहत दी जाये.

MP KP Yadav met Kamal Patel
सांसद केपी यादव ने कमल पटेल से की मुलाकात

By

Published : Jan 10, 2022, 12:37 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. शिवपुरी में पहले से ही अतिवृष्टि में नष्ट हुई खरीफ़ की फसल का नुकसान झेल रहे किसानों को इस बार रबी की फसल पर भी प्रकृति की मार झेलनी पड़ी है. क्षेत्र के किसानों को तत्काल राहत मिले, इसके लिए सांसद डॉ केपी यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भेंट की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी. सांसद केपी यादव ने बताया कि वह एक किसान होने के नाते इस पीड़ा को समझते हैं. पिछले दो सीजन से किसान प्रकृति की मार से जूझ रहा है.

धैर्य रखें किसान: सांसद केपी यादव

सांसद केपी यादव ने कृषि मंत्री से मुलाकात में कहा कि हमारे किसान बंधुओं को फसल बीमा व मुआवजा मिलना चाहिए और तत्काल राहत प्राप्त हो, इसमें किसी प्रकार की कोताही सर्वे के दौरान न बरती जाए. सांसद ने कहा कि किसान बंधुओं से आग्रह है कि कृपया धैर्य बनाये रखें. उन्होंने कहा कि मैं आपकी आवाज बनकर समय-समय पर आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखता आया हूँ. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान बंधुओ के लिए सदैव समर्पित है.

पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के पैरों में सिर पटक-पटक कर रोया किसान, वीडियो वायरल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details