मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षकों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण की मांग

शिवपुरी जिले के पोहरी पहुंचे शिवराज सिंह को अतिथि शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिथि शिक्षकों ने सीएम शिवराज को ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण की मांग की है. वहीं शिवराज सिंह ने समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है.

Guest teachers submitted memorandum to CM in shivpuri
अतिथि शिक्षकों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन,

By

Published : Sep 13, 2020, 4:06 AM IST

शिवपुरी। जिले के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तहसील पोहरी पहुंचे. जहां अतिथि शिक्षक समन्वयक संघर्ष समिति ने अपने नियमितीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन को लेने के बाद सीएम चौहान ने समस्त सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि वह अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को समझकर उसका हर संभव निदान करेंगें.

इस ज्ञापन में अतिथि शिक्षको की जो प्रमुख मांगे थीं, उनमें अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमितीकरण किया जाए, पूर्व शिक्षण सत्र में जो अतिथि शिक्षक जिस विद्यालय में कार्यरत था, उस अतिथि शिक्षकों को यथावत उसी विद्यालय में रखा जाए, सेवाकाल 12 माह का किया जावे, नियमितीकरण की प्रक्रिया शीघ्र हो व अतिथि शिक्षकों के पूर्व सत्र के शेष मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जावे.

यह सभी करीब 12 सालों से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और अब लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. सीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान अतिथि शिक्षक संघ के अखेय सिंह यादव, सुनील दास बैरागी, सेवक यादव, रामनरेश यादव, अंकित गुप्ता, देवेंद्र, रितेश धाकड़, महेंद्र यादव, दर्शन लाल कुशवाह एवं समस्त अतिथि शिक्षक पोहरी बैराड़ आदि शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details