मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन - Guest teachers regularisation

शिवपुरी जिले के पोहरी में अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील दास बैरागी के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा को ज्ञापन सौंपा. राज्य मंत्री ने अतिथि शिक्षकों को मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है.

Guest teachers submit memo to Minister of State
अतिथि शिक्षकों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 4, 2020, 9:09 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी में अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील दास बैरागी के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा को उनके निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. राज्य मंत्री ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.

ब्लॉक अध्यक्ष बैरागी ने बताया कि मध्यप्रदेश में शासकीय विद्यालयों में अतिअल्प मानदेय पर वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं. अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर समय-समय पर सरकार ने वादे और घोषणा की थी. विगत कमलनाथ सरकार ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग को वचन पत्र में प्रमुख रूप से सम्मिलित किया था. लेकिन वचनपत्र पर कमलनाथ सरकार ने ध्यान ना देते हुए केवल अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा और धोखा दिया. उपचुनाव से पूर्व सरकार अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगों को अविलंब पूरा करते हुए नियमितीकरण और मानदेय भुगतान किया जाए. जिससे मध्य प्रदेश की जनता के बीच भाजपा सरकार की संवेदनशील छवि बन सके.

इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष कपिल कुमार भार्गव, सलाहकार वेद प्रकाश सेन, रवि वर्मा, मनोज कुमार भार्गव आदि अतिथि शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details