मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: आईटीबीपी परिसर में रोपे गए फलदार और छायादार पौधे - Plantation in Shivpuri

शिवपुरी में आईटीबीपी ने पौधारोपण किया. इस दौरान डीआईजी वत्स ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है.

Fruit and shade plants planted in ITBP campus
आईटीबीपी परिसर में रोपे गए फलदार और छायादार पौधे

By

Published : Jul 15, 2020, 2:55 PM IST

शिवपुरी।पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने शिवपुरी के संस्थान परिसर पौधरोपण किया. इस दौरान डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स भी मौजूद रहे. डीआईजी वत्स ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है. खासकर मानसून के मौसम में तो पौधे रोपना एक नया जीवनदान देने के समान है.

दरअसल आईटीबीपी संस्थान द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान संचालित किया गया है. इस अभियान के तहत बीते 5 जून से अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है. इस दौरान रोपे गए पौधों में नीम, जामुन, ईमली, आंवला, आम, अमरूद, कुसुम, शरीफा, कटहल, गुढ़हल, कनेर, सागवान, नींबू, शीशम और बेल के लगभग 4 हजार पौधों का रोपण संस्थान परिसर में किया गया. वहीं यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.

पौधारोपण अभियान में डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स के साथ संस्थान के उपसेनानी संजय कुमार, के. वेंगदेशन, उप सेनानी नरेंद्रसिंह यादव, आनन्द दीक्षित, सहायक सेनानी निरीक्षक रमेशचन्द्र, प्रेम सिंह, पीए मोहम्मद आरिफ, सहायक उप निरीक्षण कर्मवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details