शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरगार गांव में रहने वाले पाल समाज के लोगों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हो गया, जिसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे बरसा दिए. दो पक्षों में हुए इस विवाद के दौरान चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दो पक्षों में चली तलवार और लाठियां, चार लोग घायल - Four people injured
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खोरगार में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठियां बरसाई गईं. विवाद के दौरान चार लोग घायल हुए हैं.
![दो पक्षों में चली तलवार और लाठियां, चार लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:41:32:1601028692-mp-shi-01-marpit-pkg-mp10038-25092020130844-2509f-01073-953.jpg)
Shivpuri
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. विवाद किस बात को लेकर हुआ ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. हमले के दौरान तलवार का भी इस्तेमाल किया गया है. जिससे कुछ लोगों को गहरी चोटें भी आई हैं.