शिवपुरी। जिले के कर्बला फिजीकल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला है. जिसकी पहचान संजय श्रीवास्तव के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पानी में तैरता मिला युवक की शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस - Youth's dead body found in Shivpuri
शिवपुरी जिले के कर्बला थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश पानी में तैरती हुई मिली है, जिसकी पहचान कर ली गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
shivpuri
थाना प्रभारी का कहना है कि, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकलवाया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पता चल सकेगा कि, ये हत्या है, कि आत्महत्या. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, कुछ निशान जरूर देखे गए हैं, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि, ये हत्या है.