मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे पूर्व विधायक जसमन्त जाटव, मैदान में की बल्लेबाजी

करैरा जनपद के सहरया में सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक जसमन्त जाटव ने फीता काटकर किया.

Former MLAs were seen batting in the ground
मैदान में बल्लेबाजी करते दिखे पू्र्व विधायक

By

Published : Jan 11, 2021, 12:48 PM IST

शिवपुरी। करैरा जनपद के सहरया में सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक जसमन्त जाटवने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने मैदान पर बल्लेबाजी भी की. ग्राम पंचायत सहरया में आज से शुरू हुए सिंधिया कप टूर्नामेंट को देखने आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे. आयोजन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सिंधिया समर्थक करैरा के पूर्व विधायक जसमन्त जाटव और अतिथि अमित राय ओरछा ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया. इस मौके पर थाना प्रभारी दिनारा रिपुदमन सिंह, अरविंद वेडर ,हेमन्त शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष करैरा, सरपंच प्रतिनधि देबेन्द्र यादव मौजूद रहे.

पहला मैच दबरा व सहरया गाव की टीम के बीच खेला गया. जिसमें दबरा की टीम विजेता रही. मैच ऑफ द मैच शौरभ यादव को दिया गया. टूर्नामेंट का आयोजन के.के राय द्वारा कराया जा रहा है. इस दौरान पूर्व विधायक जसमंत जाटव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाए निकल कर आती है. इसलिए गांवों में ऐसे आयोजनो का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने हर जनपद क्षेत्र में ऐसे टूर्नामेंट कराने की लिए हर संभव मदद करने की बात भी उन्होंने कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details