शिवपुरी।प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट पर हो रहे चुनावी दंगल, इन दिनों सुर्खियों में हैं. यहां के चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा (बहुजन सामज पार्टी) और सपा (सामाजिक पार्टी) सभी पार्टी ने अपने दावेदार खड़े किए हैं. लेकिन सपा के दावेदार भी खुद को किसी से कम नहीं समझ रहे हैं. सपा नेताओं ने जोर-शोर से अपने कार्यालय का उद्घाटन किया.
करैरा का विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है. यहां होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मैदान में दिनेश परिहार को उतारा है. दावेदार दिनेश, कांग्रेस से टिकट न मिलने से बगावत कर सपा में आ गए हैं. सपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए गरौठा (झांसी, उत्तर प्रदेश) के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव करैरा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया.