मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश उपचुनाव: सपा प्रत्याशी दिनेश परिहार ने ठोकी ताल, यूपी के पूर्व विधायक प्रचार में उतरे - kiski sarkar

शिवपुरी की करैरा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी दिनेश परिहार के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया.

SP candidate promotion
सपा प्रत्याशी का प्रचार

By

Published : Oct 21, 2020, 10:09 AM IST

शिवपुरी।प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट पर हो रहे चुनावी दंगल, इन दिनों सुर्खियों में हैं. यहां के चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा (बहुजन सामज पार्टी) और सपा (सामाजिक पार्टी) सभी पार्टी ने अपने दावेदार खड़े किए हैं. लेकिन सपा के दावेदार भी खुद को किसी से कम नहीं समझ रहे हैं. सपा नेताओं ने जोर-शोर से अपने कार्यालय का उद्घाटन किया.

सपा प्रत्याशी का प्रचार

करैरा का विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है. यहां होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मैदान में दिनेश परिहार को उतारा है. दावेदार दिनेश, कांग्रेस से टिकट न मिलने से बगावत कर सपा में आ गए हैं. सपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए गरौठा (झांसी, उत्तर प्रदेश) के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव करैरा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का अपमानजनक बयान बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा नहीं: लालसिंह आर्य

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों की हालत खराब है, इसलिए दिनेश परिहार को यदि आप लोग यहां से चुनकर भोपाल भेजते हैं, तो हमारे पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ताकत ही नहीं, बल्कि आपकी ताकत भी बढ़ेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश में रही सपा सरकार की उपलब्धियां भी बताईं. साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधा, कि बाबा की सरकार आते ही गरीबों के लिए चलाई जा रही अखिलेश सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया. इस दौरान सपा प्रत्याशी दिनेश परिहार और दीप नारायण ने कई गांवों में जाकर जनसंपर्क भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details