शिवपुरी। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह इन दिनों ग्वालियर- चंबल संभाग के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ग्वालियर में बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया, जहां बीजेपी नेता कार्यक्रम की आड़ में भ्रम फैलाने में जुटे रहे. जयवर्धन सिंह ने बीजेपी के उस दावे पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें कहा गया है कि, 67 हजार लोगों ने इस कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, भ्रम फैलाने का लगाया आरोप - Former Minister Jayawardhan Singh aligation on bjp
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवपुरी में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भ्रम फैलाया गया'
![पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, भ्रम फैलाने का लगाया आरोप Former Minister Jayawardhan Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8568061-thumbnail-3x2-pn.jpg)
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह
BJP कार्यक्रम की आड़ में भ्रम फैला रही है- पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'कुछ नेता पैसे के लालच में चले गए. लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता आज भी पार्टी के साथ खड़ा है'. उन्होंने बीजेपी की ग्वालियर में हुई तीन दिवसीय बैठक को लेकर कहा कि, 'शिवपुरी से बीजेपी की वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए'.