शिवपुरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमा नहीं है. रविवार को जिले के दौरे पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा भाजपा में शामिल - Jyotiraditya Scindia Shivpuri
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमा नहीं है. रविवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
दरअसल, एनपी शर्मा पोहरी कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा थे, और वह सिंधिया समर्थक नेताओं की सूची में शामिल थे. लेकिन टिकट मिलने की उम्मीद में कांग्रेस में ही बने रहें. जब टिकट हरिवल्लभ शुक्ला को मिल गया तो एनपी शर्मा पार्टी से नाराज चल रहे थे. हरिवल्लभ शुक्ला को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद भी एनपी शर्मा शिकायत लेकर भोपाल भी पहुंचे थे, लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गौर नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला किया.
एपी शर्मा 2008 में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन उस समय हरिवल्लभ शुक्ला बसपा प्रत्याशी थे और दोनों ही ब्राह्मण प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती से चुनाव हार गए थे. शर्मा को कांग्रेस की तरफ से मनाने की कोशिश भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. सूत्रों की मानें तो खुद हरिवल्लभ शुक्ला उनके घर पहुंचे थे, इसके बाद पोहरी विधानसभा कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने भी एन पी शर्मा से बात की लेकिन वे नहीं माने. आखिरकार वह अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.