शिवपुरी। मध्यप्रदेश में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के चलते राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है. शिवपुरी के पोहरी विधानसभा बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों को डकैत बता दिया. लालसिंह आर्य ने कहा कि 'कांग्रेस के डकैत चुनाव में आएंगे और समाज के लोगों को कहेंगे कि बीजेपी को वोट मत देना, नहीं तो संविधान खत्म कर देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे और हमारे ही समाज के लोग इनकी झूठी बातों में आ जाते है. कांग्रेस और बीएसपी केवल वोट कबाड़ने के लिए झूठ बोलते है. अटल बिहारी वाजपेयी 6 साल प्रधानमंत्री रहे, नरेंद्र मोदी सात साल से प्रधानमंत्री है, शिवराज सिंह चौहान 15 साल से मुख्यमंत्री है, क्या आप लोगों का आरक्षण या संविधान खत्म हुआ.
आर्य ने कहा कि वोट कबाड़ने के लिए झूठ बोल बोल कर कांग्रेस और बीएसपी ने हमारे समाज का बेड़ा गर्क कर दिया है. जबकि बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को पीएम आवास, शौचालय, मुफ्त रसोई गैस किसानों को सम्मान निधि के 6 हजार और हर गरीब को साल में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर गरीबों को सम्मान से जीने का हक देने का काम कर रहे हैं.