शिवपुरी। जिले में वनों की अवैध कटाई जारी है और जिन लोगों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी है, वो खुद अपनी आंखों के सामने वन कटवा रहे हैं. ऐसा काम शहर के बीचों बीच रेंज परिसर में स्थित वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में किया जा रहा है. जहां खड़े हुए हरे-भरे वृक्षों को वहां रहने वाले वनरक्षक के द्वारा अपने निजी स्वार्थों के चलते कटवा दिया गया. जब नष्ट हुए इन वनों की शिकायत विभाग के ही जिम्मेदार रेंजर, मुख्य वन संरक्षक व डीएफओ से की गई तो वे इस मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्हें वनरक्षक के द्वारा किए गए वनों के समूल नाश की परवाह ना करते हुए मामले को नगर पालिका शिवपुरी से जोड़कर बता दिया गया. जो कि एक जिम्मेदार अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना रवैया कहा जा सकता है.
रेंज सीमा में काटे हरे-भरे वृक्ष
वन विभाग के जिम्मेदार वनरक्षक के सामने ही वनों का नाश हो रहा है. उसे यदि कोई रोके तो वह उन पर भी रौब झाड़कर अपना स्वार्थ पूर कर ले, इस तरह का रवैया अपनाया है शिवपुरी वनरक्षक ने. जिन्होंने वन विभाग की आवासी कॉलोनी में रहकर अपने ही सामने उन वनों को कटवा दिया, जिनके संरक्षण और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीें के हाथों में है. ऐसे में रेंज सीमा में खड़े हरे-भरे वृक्षों का काटा जाना एक ओर जहां वन अपराध की श्रेणी में आता है तो वहीं दूसरी ओर जिनके कंधों पर इनकी सुरक्षा का जिम्मा होता है, वह भी इसमें असल जिम्मेदार माने जा सकते हैं और वन अपराध के तहत उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए.
अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला