शिवपुरी।वन परिक्षेत्र अंतर्गत भूमाफिया लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं, जहां दबंगों द्वारा वन विभाग के जंगलों में हरे-भरे पेड़ों को काटकर जमीनों को समतल कर खेती के लिए तैयार किया जा रहा है.
भूमाफिया के खिलाफ वन विभाग सख्त, सरकारी जमीन पर जुताई करता ट्रैक्टर जब्त - Action against land mafia
शिवपुरी जिले में दबंगों द्वारा वन विभाग के जंगलों को नष्ट किया जा रहा है, जिसकी जानकारी लगते ही वन अमले ने ट्रैक्टर जब्त कर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
![भूमाफिया के खिलाफ वन विभाग सख्त, सरकारी जमीन पर जुताई करता ट्रैक्टर जब्त Action against land mafia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:55:27:1599906327-mp-shiv-kol-01-vanvibhag-ki-jamin-pkg-mpc10006-12092020155445-1209f-1599906285-294.jpg)
दरअसल 10 सिंतबर यानी गुरुवार को कोलारस वन परिक्षेत्राधिकारी क्रतिका शुक्ला को सूचना मिली थी कि अकाझिरी सबरेंज में वन भूमि के वृक्षों को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही ट्रैक्टर की मदद से जुताई कार्य को भी किया जा रहा है.
जानकारी प्राप्त होते ही रेंजर अपने वन अमले के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गईं, जहां ट्रैक्टर वन भूमि की जुताई करते हुए मिला. इस दौरान मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर कोलारस वन विभाग प्रांगढ में रखवा दिया गया है. वहीं वाहन मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.