मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन से घर में नहीं था आटा, चाइल्ड हेल्प लाइन और कलेक्टर ने की मदद - District Program Officer Devendra Sundariyal

शिवपुरी जिले में एक शख्स ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर कॉल कर खाना पहुंचाने का आग्रह किया. हेल्प लाइन ने लोहादेवी गांव में कर्मचारियों के जरिए खाने के पैकेट पहुंचाए. साथ ही कलेक्टर ने राशन मुहैया करवाया.

Child help line helped
चाइल्ड हेल्प लाइन ने का मदद

By

Published : Apr 18, 2020, 3:15 PM IST

शिवपुरी। जिले के लोहादेवी गांव से चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098 नंबर पर एक शख्स ने फोन लगाया. श्रीचंद जाटव ने फोन पर कहा कि, साहब हमारे आठ बच्चे हैं, जो भूखे हैं हमें खाना भिजवा दीजिए. घर में आटा खत्म हो जाने से बच्चे तीन दिनों से चावल खा रहे हैं. हेल्प लाइन की टीम लोहादेवी गांव पहुंची और खाने के पैकेट बच्चों और उनके माता-पिता को दिए.

जब मामले की सूचना कलेक्टर अनुग्रहा पी को मिली, तो उन्होंने गेहूं पहुंचाने के निर्देश दिए. श्रीचंद ने बताया कि सेल्समैन 10 किग्रा गेहूं दे गया. वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र से 7 THR पैकेट पहुंचाए, जिससे बच्चों को पोषण आहार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details