शिवपुरी/श्योपुर।मध्य प्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैं. कई जिलों में पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. शिवपुरी और श्योपुर में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शिवपुरी की बैराड़ तहसील के हर्रई, बरखेड़ा और सिलपुरा गांव टापू में तब्दील हो गया. पार्वती नदी के उफान पर आने से ये सभी गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं. करीब डेढ़ हजार लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू करने के लिए सेना को बुलाना पड़ा. तीन हैलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं श्योपुर में भी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं, शादी समारोह में शामिल होने आए करीब 70 लोगों मैरिज गार्डन में ही फंसे रह गए.
शिवपुरी में डेढ़ हजार लोगों का रेस्क्यू
शिवपुरी मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर पोहरी तहसील में पार्वती नदी के उफान पर आने से हर्रई, बरखेड़ा, सिलपरी गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. 1500 ग्रामीण पानी के बीच में फंसे हैं. यहां उन लोगों को पहले निकालने के लिए टारगेट किया जा रहा है, जिनके घरों में पानी भर गया है या रहने लायक स्थिति में नहीं हैं. इन सभी को वायु सेना एयरलिफ्ट कर रही है. पोहरी और छर्च क्षेत्र के 96 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
छत पर लोगों ने लिया आसरा
कूनो और क्वारी नदी के उफान पर आने से पोहरी और छर्च गांव सबसे ज्यादा प्रभावित है. बाढ़ से 100 से अधिक गांव प्रभावित हैं. कुछ गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. इस वजह से छतों पर डेढ़ हजार लोग फंसे हैं. यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर रही है. कैकेटो बांध में पानी भरने की वजह से 11 गेट भी खोलने पड़े हैं.