शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के मड़खेड़ा गांव से अगवा 5 साल की मासूम को पुलिस ने श्योपुर के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्ची की मां ने 9 मई को बच्ची कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी.
पांच साल की अगवा बच्ची श्योपुर के जंगल में मिली - mp latest news
जिले में पांच साल की अगवा बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. 9 मई को बच्ची की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
शिवपुरी थाना
14 साल के बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 25 लाख की मांगी थी फिरौती
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां ने दो दिन से गांव में रुके व्यक्ति पर संदेह जताया था. बच्ची की छानबीन करते हुए पुलिस ने श्योपुर के किशनपुरा में एक व्यक्ति को बच्ची के साथ देखा, जो उसे चिप्स खिला रहा था, लेकिन पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर-दबोचा और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है.